टेढ़ागाछ प्रखंड मुख्यालय से महज तीन किलोमीटर दक्षिण लोधाबाड़ी स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय सेतु शोभा की वस्तू बनकर रह गई है। गौरतलब है कि इस पुल का उद्घाटन 2001 ई. में पंडित दीनदयाल उपाध्याय सेतु के नाम से हुआ था। उसके बाद आई बाढ़ में फुल पूरी तरह ध्वस्त एवं बीच से टूट भी गई है जिससे आवाजाही बाधित है।लोगों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।स्थानीय लोगों की मांग है कि जल्द से जल्द पुल का नवनिर्माण हो।