टेढ़ागाछ प्रखंड में आजादी के सात दशक बाद भी नदी कटाव जैसी गंभीर समस्या का स्थायी समाधान नहीं हो पाया है। टेढ़ागाछ प्रखंड के चिल्हनियां, धापरटोला, लोधाबाड़ी, डोरिया, हाथीलदा, दर्जनटोला, हवाकोल, खजूरवाड़ी, बभनगामा, सुहिया हाट, कोठीटोला देवरी, आदिवासी टोला देवरी खास, चिल्हनियां पंचायत के कई गांव रेतुआ नदी तथा गोरिया नदी, दूसरी तरफ कालपीर एवं मटियारी पंचायत का सुंदरवाडी, मटियारी, मालीटोला गांव व डाकपोखर पंचायत के बलुआडांगी, हरहरिया, सिरनिया आदि गांव के लोग कनकई नदी के कटाव झेलने को मजबूर हैं।