अमौर प्रखंड मुख्यालय ऐतिहासिक डाक बंगला का निरीक्षण जिला परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि गुलाम सरवर के द्वारा किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने बताया कि ऐतिहासिक डाक बंगला का सौंदर्यीकरण बहुत जल्द किया जाएगा। जिसमें बेरोजगारी को दूर करने हेतु कई दुकानें भी बनाए जाएंगे एवं पुराना डाक बंगला को जीर्णोद्धार भी किया जाएग। इसका शिलान्यास बहुत जल्द किया जाएगा। जिसमें कई लाखों से यह जीर्णोद्धार काम कराया जाएगा साथ ही उन्होंने बताया कि जिला परिषद सदस्य अफरोज आलम, शाहबुज्जमा उर्फ लड्डू के अथक प्रयास से उन्होंने कड़ी मेहनत के द्वारा योजना लाने का काम किया है मैं उसका काफी शुक्रगुजार हूं । साथ ही उन्होंने कहा कि जितने भी जिला परिषद हैं सभी ने इस पर पहल किया था जो आज निरीक्षण किया जा रहा है,इसका शिलान्यास बहुत जल्द करा दिया जाएगा। बताते चलें कि यह डाक बंगला परिसर ब्रिटिश कालीन है जहां पुराने से पुराने भवन हैं और यह जो भवन है पूरी तरह से जर्जर हो चुका है। जिसका मरम्मत और रंग रोगन आवश्यक था उन्होंने यह भी बताया कि इस स्थान पर एक हॉल भी बनाया जाएगा जहां लोग मीटिंग इत्यादि कर सकते हैं या शादी विवाह में उपयोग भी कर सकते हैं ।उन्होंने कहा कि इसके साथ ही गेरूआ चौक पर जिला परिषद के योजना के द्वारा मार्केट यार्ड का निर्माण कराया जाएगा साथी अमौर डाक बंगला परिसर में भी कई दुकानें बनाई जाएगी ताकि बेरोजगार युवकों को रोजगार हेतु दुकान आवंटित किया जा सके और इस क्षेत्र का विकास तेज होगा। इस दरमियान जिला परिषद सदस्य अफरोज आलम, हिटलर आलम एवं अन्य सभी मौजूद थे।