टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र स्थित विभिन पंचायत होकर बहने वाली रेतुआ नदी पर महानंदा बेसिन परियोजना के तहत बांध निर्माण के लिए की जा रही जमीन अधिग्रहण को लेकर जिला परिषद सदस्या इमरत आरा ने जिला स्तरीय बैठक में मामले को उठाया और गंभीरता पूर्वक ध्यान आकृष्ट करने की बात कही। इसके पूर्व भी विधायक अंजार नईमी को स्मार पत्र देकर बांध निर्माण से संबंधित समस्या से अवगत कराया गया था। टेढागाछ किसान संघर्ष मोर्चा के अध्यक्ष अकमल समसी ने बताया कि जल संसाधन कार्यालय किशनगंज में जल निस्सरण पदाधिकारी को भी अवगत करा चुके हैं।