टेढ़ागाछ प्रखंड के भोरहा पंचायत के मुंसी टोला और जाकिर टोला गाँव पक्की सड़क के लिए तरस रहा है। दोनों गांवों की सड़क आज भी कच्ची है।पंचायत के द्वारा दोनों कच्ची सड़क पर कलवर्ट बनाया गया,लेकिन वह कुछ वर्षों के बाद ही ध्वस्त हो गया है। ग्रामीणों को आवागमन में काफी परेशानी हो रही है। लोगों की मांग है कि सड़क पर जल्द से जल्द पक्की हो।