किशनगंज जिले के टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत खनियाबाद में बिजली व्यवस्था गड़बड़ाने से आमजन है काफी परेशान,ज्ञात हो की पिछले 10 घंटे से बिजली है गायब,वही लोगो का यह कहना है की ऐसा रोज का नाटक है,जिससे पंचायतवासियो में काफी आक्रोश का माहौल है,साथ ही पानी सप्लाई को लेकर भी लोगो की बढ़ी समस्या। जिससे तंग आकर लोगों ने मांग की है कि जल्द से जल्द बिजली व्यवस्था में सुधार किया जाए |