बिहार राज्य के किशनगंज जिला से सामुदायिक संवाददाता धीरज सिन्हा मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे है कि टेढ़ागाछ प्रखंड के बैगना पंचायत के वार्ड नंबर दो एवं तीन से तेघरिया से गिल्हनी तक जाने वाली मुख्य व कच्ची सड़क लगभग 40 वर्षों से दो जगहों पर तलाब में परिवर्तित हो गई है। आजादी के बाद भी टेढ़ागाछ में दर्जनों गांवों तक आने-जाने वाली मुख्य सड़कें कच्ची है। आज भी यहां के लोग जर्जर व ध्वस्त सड़कों पर आवाजाही करने पर विवश हैं। लोगों की मांग है कि इस सड़क का पक्की करण किया जाए।