टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत झाला से निसंद्रा जाने वाली प्रधानमंत्री सड़क आमबाड़ी के पास विगत वर्ष बाढ़ में ध्वस्त हो जाने से आवागमन बांस के जर्जर चचरी पुल के सहारे करना पड़ता था । ग्रामीणों के सिकायत पर जिला परिषद सदस्य खोशी देवी के नेतृत्व में ग्रामीण कार्य विभाग प्रमंडल किशनगंज के कार्यपालक अभियंता और संवेदक ने झाला निशंद्रा सड़क के आमबाडी कटिंग का निरीक्षण किया और चार से पांच दिनों में मिट्टी भराई कर सड़क पर आवागमन बहाल करने का भरोसा दिया।