किशनगंज जिले के टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत मटियारी से हाटगाँव जाने वाली मुख्य सड़क का हाल हुआ है बेहाल,स्थानिये ग्रामिणो का यह कहना है कि यह सड़क निर्माण के कुछ समय बाद जर्जर होना शुरू हो गयी है,वही ज्ञात हो की पहले सड़क पर छोटे-छोटे गड्ढे थे लेकिन समय पर मरमती न हो पाने के कारण यह गड्ढे बढ़ते गए और फलस्वरूप अब सड़क पूरी तरह जर्जर अवस्था में आ चुकी है,जिस कारण से वहाँ के ग्रामिणो को सड़क पर आवागमन में काफी समस्या हो रही है,बताते चले की आक्रोशित ग्रामिण कर रहे है सड़क की मरम्मती का मांग |