किशनगंज जिले के टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत मटियारी पंचायत के डुबोरी नामक गाँव में पिछले एक महीने से नही आ रहा है नल जल योजना के अंतर्गत शुद्ध पेयजल,वही इसको लेकर ग्रामीणों का यह कहना है कि एक महीने पहले हमारे घर ने नल जल योजना का पानी आता था,सब सुचारू रूप से चल रहा था मगर प्लांट ठीक न होने से नल जल योजना का शुद्ध पेयजल नही आ रहा है जिस कारण ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल के लिए काफी समस्या हो रही है जिस कारण सभी ग्रामीणों में नाराजगी है और साथ ही सभी ग्रामीणों ने प्लांट को ठीक कराने की करी है मांग |