टेढ़ागाछ प्रखंड अंतर्गत खनियाबाद पंचायत स्थित बैरिया उपस्वास्थ्य केंद्र खंडहर में तब्दील है। भवन के चारों ओर जंगल झाड़ फैला हुआ है। स्वास्थ्य केंद्र अपनी बदहाली खुद बयां कर रही है। लाखों की लागत से बना स्वास्थ्य केंद्र शोभा की वस्तु बनकर रह गई है।आज तक इस भवन में कोई स्वास्थ्य विभाग के स्टाफ नहीं रहते हैं। इस भवन में स्टाफों के नहीं रहने से भवन खंडहर में तब्दील है। लोगों की मांग है अस्पताल को सेवा में लाया जाए।