बरबरिया गाँव में शार्ट सर्किट से भीषण आग,एक दुकान व एक घर जलकर खाक सामुदायिक संवाददाता :- ए डी खुशबू मंगलवार की देर रात्रि करीब नौ बजे फलका प्रखंड के पिरमोकाम पंचायत स्थित बरबरिया गांव में बिजली के शार्ट सर्किट से अचानक आग लगने के कारण एक परिवार का एक दुकान एवं एक घर सहित घर में रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया। घटना के बारे में बताया जाता है कि पिरमोकाम पंचायत के बरबरिया गाँव निवासी मलिक साह के घर व दुकान में बिजली शार्ट सर्किट के कारण अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग इतना भयावह हो गया कि एक दुकान सहित एक घर जलकर खाक हो गया।इस आगजनी की घटना में बकरी 12,पटसन 10 क्विंटल,नगद दस हजार रुपया व उर्वरक 10 बैग जलकर खाक हो गया।ग्रामीणों ने घटना की सूचना मुखिया विनोद मिर्धा को दिया।मुखिया के सूचना पर दमकल टीम स्थल पर पहुँच कर काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।घटना को लेकर पीड़ित परिवार का रो रो कर बुराहाल था।