टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत चिल्हनियां पंचायत स्थित धाधर से सुहिया शिव मंदिर चौक हाटगांव जाने वाली सड़क वर्ष 2017 के बाढ़ में ध्वस्त हो जाने के कारण राहगीरों को आवाजाही में परेशानियों का सामना करना पड़ता है।विगत छ वर्षों से प्रधानमंत्री सड़क ध्वस्त अवस्था में अपनी बदहाली बयां कर रहा है। चौपहिया वाहनों का परिचालन पूरी तरह से बाधित है। वहीं दोपहिया वाहन जान जोखिम में डालकर चचरी पुल पार करने को राहगीर मजबूर हैं। स्थानीय लोगों की मांग है कि जल्द से जल्द पुल का निर्माण हो।