स्वास्थ्य केंद्र समेली में कृमि मुक्ति दिवस को लेकर बैठक आयोजित समेली प्रखंड अंतर्गत सभी पंचायतों में कृमि मुक्ति दिवस मनाने को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र समेली में कृमि मुक्ति अभियान के तहत प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. विनय कुमार सिंह की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। 7 नवंबर को कृमि मुक्ति दिवस मनाई जाएगी। इसके तहत प्रखंड के सभी विद्यालय एवं आंगनबाड़ी केंद्रों के नामांकित एवं गैर नामांकित 1 वर्ष से 19 वर्ष तक के बच्चों को एल्बेंडाजोल की एक गोली खिलाई जाएगी। प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक देव भूषण ने बताया कि कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु लक्षित बच्चों के अनुसार बाल विकास परियोजना कार्यालय एवं प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय को क्रमशः दस हजार एवं बीस हजार एल्बेंडाजोल की गोली वितरित की गई है। साथ ही बताया कि कार्यालय के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु आंगनबाड़ी सेविका, शिक्षक गण एवं आशाओं की प्रशिक्षण पूर्ण कर ली गई है‌। 7 नवंबर तथा 11 नवंबर को यह गोली खिलाई जाएगी। आंगनबाड़ी केंद्रों पर 1 से 6 वर्ष तक के नामांकित एवं गैर नामांकित बच्चों को आंगनबाड़ी सेविका के द्वारा अपने समक्ष ही दवाई खिलाई जाएगी। किसी भी स्थिति में दवाई को घर ले जाने की मनाही है। आशाओं का दायित्व है कि पोषक क्षेत्र के गैर नामांकित एक से 19 वर्ष तक के बच्चों की सूची तैयार करते हुए आंगनबाड़ी सेविका को उपलब्ध कराऐंगी। तथा आंगनबाड़ी सेविका को सूची के अनुसार दोनों दिवस में बच्चों को दवाई का सेवन कराना है। इसी तरह विद्यालय में नामांकित बच्चों को शिक्षक गण अपनी उपस्थिति में बच्चों को गोली खिलाएंगे। गंभीर रोग से ग्रसित बच्चों को दवाई नहीं खिलाने का निर्देश दिया गया है। कार्यक्रम के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी के साथ-साथ संबंधित एएनएम, एवं आशा फैसिलिटेटर को भी अपने अपने क्षेत्र अंतर्गत कार्यक्रम के पर्यवेक्षण का निर्देश दिया गया है। किसी भी तरह के प्रतिकूल प्रभाव से निपटने के लिए त्वरित मेडिकल रिस्पांस टीम का गठन किया गया है जो कि कार्यक्रम के दिन भ्रमणशील रहेंगे। तथा आवश्यकतानुसार चिकित्सीय सुविधा मुहैया कराएंगे। कार्यक्रम को सफल बनाने में लेखापाल पुनील रजक, लैब टेक्नीशियन मनोज कुमार मंडल, भंडार पाल परिमल कुमार, डाटा एंट्री ऑपरेटर रविंद्र कुमार, मंटू कुमार, महिला पर्यवेक्षिका स्वर्णा कुमारी, अंशु कुमारी, आदि की सराहनीय प्रयास रहा है।