किशनगंज जिले के टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा को लेकर वातावरण भक्तिमय हो चुका है, पर्व को लेकर बाजारों में जहां रौनक देखी जा रही है वहीं छठ घाटों पर साफ-सफाई सहित सजावट को अंतिम रूप दिया जा रहा है,छठ मैया के गीतों से हर तरफ भक्ति भाव जागृत हो चुकी है प्रशासन के साथ-साथ सामाजिक और धार्मिक संगठनों के कार्यकर्ता भी छठ पर्व को शांतिपूर्ण तरीके से सफल बनाने में जुटे हुए हैं जिसके तहत आज टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों में छठ घाटों का सद्भावना एकता मंच के सदस्यों ने किया निरीक्षण,ज्ञात हो कि एकता मंच के सदस्यों ने बारीकी से छठ घाटों का निरीक्षण करते हुए सुरक्षा एवं विधि-व्यवस्था का भी लिया जायजा साथ ही वही निरीक्षण के दौरान जिला परिषद सदस्य अकमल श्मशी से भी रहे उपस्थित |