किशनगंज जिले के टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत स्थित रेतवा नदी का बढ़ा जलस्तर जिससे आसपास इलाके के लोगों में है दहशत का माहौल | वही नदी का जलस्तर बढ़ने से नदी काफी तेजी से कटाव भी कर रही है जिसके तहत कई घर नदी कटाव में अब तक कटकर विलीन हो चुके हैं,मगर अब तक नेतागण और अधिकारी इस बात से बेखबर है | साथ-ही स्थानीय लोगों का कहना है कि अभी तक कोई भी नेता एवं अधिकारी खबर तक लेने नहीं आया है जिससे लोगों में काफी आक्रोश का भी माहौल है साथ-ही पदाधिकारियों से लोगों ने जल्द राहत की मांग की है |