किशनगंज जिले के टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत टेढ़ागाछ थाना क्षेत्र के डाकपोखर पंचायत अंतर्गत रहमतपुर में अज्ञात दो गाय और एक भैंस मिली है। बताया जाता है कि रात के अंधेरे में चोर लेकर फरार हो रहे थे। तभी ग्रामीणों की नजर पड़ी। जिसे देख कर चोर भाग खड़े हुए। वही ज्ञात हो की रात के अंधेरे में दो चोर मवेशी को चोरी कर चुपके से जा रहा था,जिसकी भनक लगने पर ग्रामीणों द्वारा चोर-चोर हल्ला करने पर मवेशी को छोड़कर चोर भागने में सफल रहा। जिसके पश्चात ग्रामीणों ने थाना अध्यक्ष को इस मामले की जानकारी दी है। जिनके बथान से मवेशी को खोला गया है। वो रहमतपुर पहुंच कर मवेशी ले जा सकते हैं। बताते चले की गवाह और सबूत साथ लेकर जरूर आएं |