किशनगंज जिले के टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत हाटगांव पंचायत के कई वार्डो में काफी लंबे समय से हर घर नल-जल योजना के तहत मिल रही पानी के गुणवत्ता में आई गिरावट,जिससे लोगो को गंदा पानी पी कर अपना जीवन व्यतीत करना पड़ रहा है,स्थानिये लोगो का कहना है की यहां पर पानी प्लांट तकरीबन 15 दिनों से खराब पड़ा है तथा इस विषय में बार-बार संचालक को सूचना भी दी जाती है मगर अबतक मामला जस का तस है | जिसके फलस्वरूप लोगो को अभी तक पीने को साफ पानी नहीं मिल पा रहा है जिससे लोगो को गंदा पानी पी कर रहना पड़ रहा है,स्थानिये लोगो ने मांग की है की जल्द से जल्द पानी प्लांट को ठीक किया जाए जिससे लोगो को पीने को शुद्ध पेयजल मिल सके,और लोग बीमारी मुक्त रह सके |