टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र टेढ़ागाछ परिसर में विगत एक सप्ताह से ट्रांसफार्मर खराब रहने से विद्युत आपूर्ति बाधित है। अस्पताल में शाम के बाद मरीजों का इलाज करने में असुविधा हो रही है। चिकित्सा पदाधिकारी कुंदन कुमार निखिल ने बताया कि उप मंडल अधिकारी विद्युत विभाग वहादुरगंज को पत्र लिखकर सूचित किया गया है, पर आजतक विजली विभाग के तरफ से ट्रांसफार्मर को ठीक नहीं किया गया है। जिससे अस्पताल प्रबंधन को मरीजों का इलाज करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। अस्पताल प्रशासन तथा मरीजों की बिजली विभाग से मांग है कि जल्द से जल्द ट्रांसफार्मर को ठीक कराया जाए।