किशनगंज जिले के पोठिया स्वास्थ्य केंद्र परिसर में स्वास्थ्य विभाग, यक्ष्मा विभाग एवं कर्नाटका हेल्थ प्रमोशन ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में एक दिवसीय स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. अविनाश कुमार ने बताया कि सैकड़ों की संख्या आए ग्रामीणों को चिकित्सा पदाधिकारी डॉ फ़रत जबीं के द्वारा स्क्रीनिंग किया गया। वहीं लैब टेक्नीशियन के द्वारा जांच किया गया। उन्होंने बताया कि टीबी बीमारी को जड़ से मिटाने के उद्देश्य से लगातार जागरूकता अभियान चलाया जाता है।