किशनगंज नगर वासियों को सूचित किया जाता है कि कल दिनांक 12.09.2022 दिन सोमवार को कारगील पार्क चौक से लेकर कस्टम चौक तक 11 KV तार बदलने हेतु।सुबह 5 बजे से लेकर 10 बजे तक कुल मिलाकर 5 घंटा बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। बाधित रहने वाले मोहल्लों में रुईधासा मुहल्ला, कस्टम चौक और रुईधासा खानका चौक शामिल है।