उत्तरप्रदेश राज्य के लखनऊ जिला से उमंग सिंह लखनऊ स्वास्थ्य वाणी के माध्यम से ये बताना चाहते है कि उन्होंने लखनऊ स्वास्थ्य से जानकारी प्राप्त कर कोरोना की वैक्सीन लगाया है। वैक्सीन लगाने से कोई दिक्कत नहीं हुई है वह चाहते है कि सभी लोग वैक्सीन लगाए
उत्तरप्रदेश राज्य के लखनऊ जिला से एक श्रोता लखनऊ स्वास्थ्य वाणी के माध्यम से ये बताना चाहती है कि कार्यक्रम में जो सुझाव दिया वह उनके लिए लाभकारी सिद्ध हुआ है
उत्तरप्रदेश राज्य के लखनऊ जिला के समोदी से मीनू लखनऊ स्वास्थ्य वाणी के माध्यम से ये कहना चाहती है कि वह लखनऊ स्वास्थ्य वाणी रोज सुनती है और सुनने के बाद ही उन्होंने अपने खानपान में हरी साग सब्जियां ,अंडे ,मीट ,मछली एवं फल आदि खाती हैं। वह बताती है की वह बिल्कुल स्वस्थ हैं
उत्तरप्रदेश राज्य के लखनऊ जिला से देवती रावत लखनऊ स्वास्थ्य वाणी के माध्यम से ये बताना चाहती है कि वह हरी साग सब्जियां ,अंडे एवं फल आदि का सेवन करती हैं उनके पति हमेशा घर ले कर आते हैं। वह लखनऊ स्वास्थ्य वाणी का धन्यवाद करती है कि लखनऊ स्वास्थ्य वाणी के कार्यक्रम सुनकर वह अपने रोजाना के खानपान में बदलाव लायी हैं
उत्तरप्रदेश राज्य के लखनऊ जिला से मुस्कान लखनऊ स्वास्थ्य वाणी के माध्यम कहती हैं कि वह एक गर्भवती महिला हैं और वह लखनऊ स्वास्थ्य वाणी सुनती हैं और सुनने के बाद ही निर्णय लिया है कि हरी साग सब्जियां ,फल एवं अंडे का सेवन पततिदिन करना चाहिए
उत्तरप्रदेश राज्य के लखनऊ जिला के क्माखेस से जीतू लखनऊ स्वास्थ्य वाणी के माध्यम से कहते है कि दो बच्ची का जो कानून सरकार ने पारित किया है वह सही है क्यूंकि कम बच्चों में पालन पोषण सही से किया जा सकता है क्यूंकि महंगाई बढ़ती जा रही है और रोजगार काम होते जा रहे हैं
उत्तरप्रदेश राज्य के लखनऊ जिला से लखनऊ स्वास्थ्य वाणी के माध्यम से ये कहना चाहते है कि उन्होंने कोरोना का वैक्सीन लगा लिया है और अपने परिवार वालों को भी कोरोना का वैक्सीन लगवा दिया है
उत्तरप्रदेश राज्य के लखनऊ राज्य से शदब लखनऊ स्वास्थ्य वाणी के माध्यम से यह कहती हैं कि वह महीनो से इस कार्यक्रम को सुन रही हैं और इस कार्यक्रम के माध्यम से कोरोना का टीकाकरण करवाया। वह कहती हैं कि कोरोना का टीकाकरण करवाने से डरती थी
उत्तर प्रदेश राज्य के लखनऊ जिला से सोनू कनौजिया लखनऊ स्वास्थ्य वाणी के माध्यम से यह कहते हैं कि उन्होंने कार्यक्रम के माध्यम से कोरोनावायरस का टीकाकरण लगवा लिया है।
उत्तर प्रदेश राज्य के लखनऊ जिला से देविका दीदी लखनऊ स्वास्थ्य वाणी के माध्यम से यह कहती है कि वह हर रोज हरी सब्जियां अंडे मांस आदि का सेवन कर रही है। उन्होंने यह भी बताया कि वह अपने सेहत का अच्छे तरीके से ध्यान रख रही है।