लखनऊ स्वास्थ्य वाणी के माध्यम से सूफिना बताती हैं कि वह बहुत परेशान है। बच्चों की पढ़ाई में भी दिक़्क़त हो रही है। वह कहती है कि सब चीज की परेशान है घर में खाने-पीने की भी दिक्कत हो रही है। इसके साथ ही उन्होंने लखनऊ स्वास्थ्य वाणी से मदद की अपील की है।
शक्तिनगर से रूबी बताती हैं'कि उनके पति का काम नहीं चल रहा'है जिससे कई परेशानी हो रही है इसके साथ ही उन्होंने लखनऊ स्वास्थ्य वाणी से मदद की अपील की है
शक्तिनगर से शामली बताती हैं कि लॉकडाउन की वजह से काम बंद है खाने पीने में भी दिकक्त हो रही है। बहुत परेशानी उठाना पड़ रही है इसके साथ ही उन्होंने लखनऊ स्वास्थ्य वाणी से मदद की अपील की है
Transcript Unavailable.
शक्तिनगर धार से शिलादेवी बताती है की वह मड़ैया में रहती है बारिश के समय उन्हें बहुत दिक़्क़त होती है घर में पूरा पानी भर जाता है। गर्मियों में भी धूप सीधे अंदर आती है जिससे बहुत परेशानी होती है इसके साथ ही वह बताती हैं की काम धंधा भी सब बंद है उनके सब बच्चे घर पर बैठे हुए है पढ़ाई लिखाई सब छूटी हुई है।
लखनऊ के शक्तिनगर से हिमांशी मोबाइल वाणी के माध्यम से बताती हैं कि लॉकडाउन में उनके पिताजी का काम बंद है। उनकी मां भी काम पर नहीं जाती हैं,वे लोग तीन भाई-बहन है और तीनों पढ़ाई करते हैं लेकिन स्कूल की फीस भरने के भी घर में पैसे नहीं है।
शक्तिनगर से शिवकुमारी लखनऊ वाणी के माध्यम से बताते है कि वह बहुत परेशान हैं उनके बच्चे 2 साल से स्कूल नहीं जा पा रहे है। उनके पति का भी काम बंद है जिससे बहुत परेशानी हो रही है इसके साथ ही उन्होंने लखनऊ स्वास्थ्य वाणी से मदद की अपील की है
लखनऊ के शक्तिनगर से अनीता झा बताती है कि उन्हें लॉकडाउन में बहुत दिक्त हो रही है। वह कहती है कि कई सालों से उनके बच्चों की स्कूल की फीस जमा नहीं हो पाई है। उनके पत्नी का काम भी बंद है। कोरोना के कारण सब घर पर ही बैठे हुए हैं।
शक्तिनगर के कुष्मानी ढाल से शांति बताती हैं कि उनके पति का लेबर कार्ड बना है लेकिन उसके बाद भी उन्हें पैसे नहीं मिल रहे है वह कहती हैं कि काम धंधा सबकुछ बंद है जिससे बहुत दिक्कते हो रही है। शांति बताती है कि वह बीमार भी रहती हैं लेकिन इलाज के पैसे नहीं है।
लखनऊ स्वास्थ्य वाणी संवादाता उषा ने शांति जी का साक्षात्कार लिया और उनकी समस्या को जाना। जहां शांति द्वारा बताया गया कि वह पढ़ाई करती हैं लेकिन स्कूल की फीस नहीं भर पा रहे हैं उनके पिताजी का काम लॉकडाउन की वजह से बंद है इससे कई दिक्कतें हो रही है। इसके साथ ही उन्होंने लखनऊ स्वास्थ्य वाणी से मदद की अपील की है ।