उत्तरप्रदेश राज्य के लखनऊ जिला के टिकापुरवा से प्रेम कुमार लखनऊ स्वास्थ्य वाणी के माध्यम से यह कहते हैं कि राशन डीलर धीरेन्द्र कुमार द्वारा राशन नहीं देने और समय से दुकान न खोलने पर बहुत ही समस्या उत्पन्न हो रही है। उन्होंने यह बताया कि इस समस्या को धीरेन्द्र को बोलने पर यह कहा कि दुकान 9:00 बजे से 12:00 बजे तक ही खुलेगा अगर लेना है तो ले वरना न लें