उत्तरप्रदेश राज्य के लखनऊ जिला के बांसाखेड़ा से रामकुमारी देवी मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रही है कि इनके पास घर नहीं है इस समस्या को इन्होने नीतू जी के माध्यम से मोबाइल वाणी पर रिकार्ड कराया था। इन्होने अपने पति के नाम से डोडा का लोन पास करवाया था जिसमे सुचना मिली है कि लोन का काम 15 दिनों में हो जायेगा। इसके लिए मोबाइल वाणी को धन्यवाद