उत्तरप्रदेश राज्य के लखनऊ जिला नीतू बासी लखनऊ स्वास्थ्य वाणी के माध्यम से बसीरतगंज निवासी मीरा जयसवाल से साक्षात्कार लिया है। जिसमे उन्होंने बताया कि नीतू बासी द्वारा उनका पेंशन का काम करा दिया गया है अब उनकी पेंशन आ गयी है। वह अभूत खुश हैं और इसके लिए वह नीतू बासी एवं लखनऊ स्वास्थ्य वाणी दोनों का धन्यवाद् करती हैं।