उत्तर प्रदेश राज्य के लखनऊ जिले से नेहा कश्यप लखनऊ स्वास्थ्य वाणी के माध्यम से लज्जावती दीदी से साक्षात्कार किया। लज्जावती दीदी ने बताया कि वह रोजगार नहीं करती हैं और उनके घर में रोजगार करने वाले कोई भी पुरुष नहीं है। जिसके कारण उनके घर की आर्थिक स्थिति बहुत ही खराब है।