उत्तरप्रदेश राज के लखनऊ जिला से आनंद कुमार लखनऊ स्वास्थ्य वाणी के माध्यम से ये बताना चाहते है कि ग्रामीण क्षेत्र मालियाबाद में अभी तक ना तो सड़कें सही हो पायी है और नहीं वहाँ के प्रधान कोई ब्यूरो दे पाए है। गरीबजन तो आज भी परेशान है बारिश की वजह से गन्दी नालियों का भी डर बना रहता है