उत्तरप्रदेश राज्य के लखनऊ जिला के लौकुश नगर निवासी शांति देवी लखनऊ स्वास्थ्य वाणी के माध्यम से बताया कि उन्हें बहुत परेशानी हो रही है, झोपड़ी में रहती हैं जो बारिश होने पर गिला हो जाता है ,झोपड़ी से पानी टपकता है ,काम धंधा भी नहीं है ना लेबर कार्ड है। इसलिए वे लखनऊ स्वास्थ्य वाणी से सहायता चाहती हैं।