लखनऊ स्वास्थ्य वाणी संवादाता मीनूपाल ने दुर्गा नगर में रह रही शीतल का साक्षात्कार लिया और उनकी परेशानी को जाना जहाँ शीतल द्वारा बताया गया कि वो लखनऊ स्वास्थ्य वाणी रोज सुनती हैं और खबर का असर इस प्रकार हुआ कि उन्होंने कोरोना के दोनों वैक्सीन लगवा लिए हैं।