उत्तरप्रदेश राज्य के लखनऊ जिला के हैदरगंज गाँव से संवाददाता निदा लखनऊ स्वास्थ्य वाणी के माध्यम से साजिदा से साक्षात्कार लिया है।जिसमे साजिदा का कहना है कि उन्हें घर की है जरुरत है। उन्होंने तीन -तीन फॉर्म भरा है लेकिन अभी तक कही से कोई इन्क्याइरी नहीं आई है। इसलिए वह चाहती है कि जल्द से इनकी समस्या को सुलझाया जाए क्योकि टूटे घर में रहने में काफी दिक्कत हो रही है