लखनऊ के मकबूल गंज से संवादाता मोहम्मद कैफ ने रशीदा खातून का साक्षात्कार लिया और उनकी परेशानी को जाना जहाँ रशीदा खातून द्वारा बताया गया कि उनके घर की हालत बहुत खराब है। बिजली का बिल,मकान का किराया और खाने में भी'बहुत दिक्कत हो रही है. इसलिए उन्होंने लखनऊ स्वास्थ्य वाणी के माध्यम से मदद की अपील की है