उत्तरप्रदेश राज्य के लखनऊ जिला से संवाददाता मिनुपाल आशा ने लखनऊ स्वास्थ्य वाणी के माध्यम से इंद्र कुमार से साक्षात्कार लिया। जिसमें इंद्र कुमार द्वारा बताया गया कि वह रोज लखनऊ स्वास्थ्य वाणी सुनते है और उनपर खबर का काफी असर हो रहा है। वह बताते है कि उन्हें कोरोना टीकाकरण का एक स्लॉट मिल गया है,दूसरा नहीं मिल पा रहा है। वह लखनऊ स्वास्थ्य वाणी के माध्यम से चाहते हैं कि उन्हें कोरोना टीकाकरण का दूसरा स्लॉट भी सरलता से मिल जाये । जिसके लिए वह लखनऊ स्वास्थ्य वाणी को धन्यवादकरते  है।