लखनऊ वाणी संवादाता खुशनुमा ने शांति नगर में रहने वाली परवीन का साक्षात्कार लिया और उनकी परेशानी को जाना जहां परवीन द्वारा बताया गया कि लॉकडाउन में वह लोग इतने परेशान हो गए थे कि अपनी बेटी का इलाज तक नहीं करवा पाए जिस कारण उनकी बेटी का बीमारी में ही निधन हो गया।