उत्तरप्रदेश राज्य के लखनऊ जिला से संवाददाता रुकैया लखनऊ स्वास्थ्य वाणी के माध्यम से सलमा से साक्षात्कार लिया। जिसमें सलमा का कहना है कि कोरोना महामारी में सरकार द्वारा लगाए गए लॉकडाउन के कारण उनके घर में राशन के न होने से हो रही थी समस्या । फिर उन्होंने अपनी समस्या को स्वास्थ्य वाणी पर रिकॉर्ड करवाया। जिससे स्वास्थ्य वाणी के तरफ से कुछ संस्थाओं से बातचीत कर तीन महीने का राशन दिलाया गया और वह लखनऊ स्वास्थ्य वाणी धन्यवाद दे रही हैं।