लखनऊ स्वास्थ्य वाणी संवादाता जेनम ने आगरा बस्ती में पहुंच कर लोगों का साक्षात्कार लिया और उनकी परेशानी को जाना जहां शाजिया द्वारा बताया गया कि उनके घर के सामने कूड़ा पड़ा रहता है कूड़ा वाला आता भी है लेकिन वह कचरा नहीं उठाता है।वह कहता है कि उसे सरकार ने मना किया इस कारण बहुत गंदगी को हो रही है लोग सारा कचड़ा उनके घर के सामने ही फैंक रहे हैं। शाजिया बताती हैं कि गंदगी की वजह से बीमारियों का खतरा भी बढ़ते जा रहा है।