शक्तिनगर धार से शिलादेवी बताती है की वह मड़ैया में रहती है बारिश के समय उन्हें बहुत दिक़्क़त होती है घर में पूरा पानी भर जाता है। गर्मियों में भी धूप सीधे अंदर आती है जिससे बहुत परेशानी होती है इसके साथ ही वह बताती हैं की काम धंधा भी सब बंद है उनके सब बच्चे घर पर बैठे हुए है पढ़ाई लिखाई सब छूटी हुई है।