शक्तिनगर के कुष्मानी ढाल से शांति बताती हैं कि उनके पति का लेबर कार्ड बना है लेकिन उसके बाद भी उन्हें पैसे नहीं मिल रहे है वह कहती हैं कि काम धंधा सबकुछ बंद है जिससे बहुत दिक्कते हो रही है। शांति बताती है कि वह बीमार भी रहती हैं लेकिन इलाज के पैसे नहीं है।