उत्तरप्रदेश राज्य के लखनऊ जिला के रामपुर गाँव से संवाददाता आसमां लखनऊ स्वास्थ्य वाणी के माध्यम से श्रोता से साक्षात्कार लिया है।जिसमे महिला का कहना है कि जब इनके गाँव में बारिश होती है तो कीचड़ हो जाती है जिस कारण बाहर निकलने में बहुत परेशानी होती है। वही गन्दा पानी बहने से बहुत गन्दगी तथा कीचड़ आती है। इसलिए वह चाहती है कि इनके लिए कुछ मदद किया जाये