उत्तरप्रदेश राज्य के लखनऊ जिला के ठाकुरगंज गाँव से सनम लखनऊ स्वास्थ्य वाणी के माध्यम से मोशना से साक्षात्कार लिया है।जिसमे मोशना का कहना है कि घर बना नहीं है जिसकारण वह सब्जी लगाती है तो दिक्कत होती है। उन्होंने पहले भी इसके लिए दस्तावेज जमा किया है लेकिन कोई सुविधा नहीं मिल रही है
