लखनऊ स्वास्थ वाणी से रोक़य्या ये बताना चाहती है कि लखनऊ स्वास्थ वाणी पर एक खबर प्रसारित की गयी थी जिसमे बताया गया था कि कुछ लोगों को राशन की समस्या है। इस खबर के प्रसारण के बाद लखनऊ स्वास्थ वाणी द्वारा कुछ सामाजिक संगठनों को फॉरवर्ड किया गया और इस प्रकार कुछ सामाजिक संगठन सामने आये और उन्होंने राशन दिया इस तरह से शाज़िआ को राशन की जो समस्या थी उसका निराकरण लखनऊ स्वास्थ वाणी के द्वारा कर दिया गया है
