उत्तरप्रदेश राज्य के लखनऊ जिला से से रूकैया लखनऊ स्वास्थ वाणी के माध्यम से रजिया बनो से साक्षात्कार लिया है ।जिसमें उन्होंने बताया की विगत 25 तारीख को राशन के लिए लखनऊ स्वास्थ्य वाणी से अपील किया था। इनकी समस्या का समाधान किया गया है। इस समस्या को कुछ सामाजिक संगठनो से बात चीत की और जैनब सिद्द्की के द्वारा लाभुक तक मदद पहुचायी गयी। इस बारे में रजिया बानो ने कहा की उन्हें राशन मिल गया है और इसके लिए वे लखनऊ स्वास्थ्य वाणी का धन्यवाद करती है।
