उत्तरप्रदेश राज्य के लखनऊ जिला से माधुरी लखनऊ स्वास्थ्य वाणी के माध्यम से सुनीता सिंह से साक्षात्कार लिया है। जिसमें उन्होंने बताया कि इनके परिवार में चार से पांच सदस्य है। सरकार जो राशन में चावल और गेहूं देती है वह काफी नहीं है परिवार एवं घर के लिए , सरकार को चाहिए कि तेल मशाले भी उपलब्ध करवाए। अभी सरकारी सहायता राशि भी नहीं मिल रही है तो परेशानियां काफी है