उत्तरप्रदेश राज्य के लखनऊ जिला के पटेलनगर से माधुरी लखनऊ स्वास्थ्य वाणी के माध्यम से राखी सिंह से साक्षात्कार लिया है। जिसमें उन्होंने बताया कि इनके पति की नौकरी छूट गयी है इनका प्रसव होने वाला है इनका एक बच्चा है जिसक राशन कार्ड कार्ड में नाम चढ़वाना था। वो भी नहीं हो रहा है। अभी इस कोरोना काल में परेशानियां बढ़ी गयी खाने पीने की बहुत दिक्कतें आ रही है आइए में गुजर बसर करना मुश्किल हो गया है।