उत्तरप्रदेश राज्य के लखनऊ जिला के मसालजी टोला से बरखा कश्यप लखनऊ स्वास्थ्य वाणी के माध्यम से एक श्रोता से साक्षात्कार लिया है। जिसमें उन्होंने बताया कि मसालजी टोला की सड़क बहुत ख़राब है टूटी भी हुई है और ढलान भी है ,सड़क खराब और ढलान होने के कारण दुर्घटना होने का डर बना रहता है। गाडिया आ ही नहीं पाती इसलिए ये चाहते है कि इस सड़क बनवा दिया जाय।