उत्तरप्रदेश राज्य के लखनऊ जिला के मसजि टोला से बरखा कश्यप लखनऊ स्वास्थ्य वाणी के माध्यम से तौफीक अहमद से साक्षात्कार लिया है। जिसमें उन्होंने बताया कि मसजि इंदिरा पब्लिक इंटेर कॉलेज है जिसकी सड़क बहुत ख़राब है टूटी भी हुई है और ढलान भी है ,सड़क खराब और ढलान होने के कारण दुर्घटना होने का डर बना रहता है। इसके लिए कई बार विभागों में इसकी शिकायत कर चुके है पर कोई सुनवाई नहीं हुई। ये चाहते है कि इस सड़क बनवा दिया जाय।
