उत्तरप्रदेश राज्य के जिला लखीमपुर खीरी के प्रखंड बिजुआ के लच्छी ग्राम से इलियास खान लखनऊ स्वास्थ्य वाणी के माध्यम से बता रहे है कि यहाँ पर कई लोगों के काम बंद हो गए है लोग बेरोजगार बैठे है जिसके कारण खाने पीने की काफी दिक्कते हो गयी है।साथ ही यहाँ के लोगो को मास्क मिल जाता तो बहुत अच्छा रहता इन लोगो के पास मास्क भी नहीं है।