लखनऊ के सुबामो से संवादाता काजल ने वहां रह रहे राजू का साक्षात्कार लिया जहां राजू द्वारा बताया गया कि कोरोना महामारी के चलते वह बहुत परेशान हैं,उनके छोटे-छोटे बच्चे हैं कम बंद होने से भुखमरी जैसे हालत है इसके साथ ही उन्होंने लखनऊ स्वास्थ्य वाणी से मदद की गुहार भी लगाई है।
