उत्तरप्रदेश राज्य के लखनऊ जिला से रुक़य्या लखनऊ स्वास्थ्य वाणी के माध्यम से कमरजहाँ से साक्षात्कार लिया है। जिसमें उन्होंने बताया कि लॉकडाउन के दौरान उनके सामने काफी समस्या है जैसे कि राशन की तथा बाहर आने जाने की क्यूंकि पुलिस वाले डंडे ले कर दौड़ा रहे है। इसलिए वह चाहती है कि लॉकडाउन खोल दिया जाये ताकि कुछ आराम मिल जाये तथा लोग बाहर जाकर सामान खरीद और बेच सके.वही वह चाहती है कि इन्हें अगर कुछ मदद मिल जाये तो अच्छा होगा
