उत्तरप्रदेश राज्य के लखनऊ जिला के सुबामो से काजल रावत लखनऊ स्वास्थ्य वाणी के माध्यम से बसाती लाल से साक्षात्कार लिया है। जिसमें उन्होंने बताया कि उनके घर के आसपास कूड़ा कचड़ा का ढ़ेर है जिसकी सफाई 6 महीने से नहीं हुई है और नगरनिगम में शिकायत करने पर कहा जाता है जलनिगम म कहने और वहाँ जाने पर कहा जाता है सभादर से कहो इस तरह कही से कोई सुनवाई नहीं होती है केवल चुनाव के समय कहा जाता है की वोट दे तो ये काम करेंगे पर बाद में फिर कोई काम नहीं किया जाता है